जयपुर.मानसून देश के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुका है. जिसके चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में जमकर बारिश का दौर भी जारी है. बता दें कि राजस्थान में भी मानसून पहुंच चुका है, लेकिन 12 जुलाई तक इसके प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना हैं.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार है. वहीं बुधवार की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अजमेर, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर समेत आदि क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.
राजधानी को अभी बारिश का इंतजार
प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद से ही कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है, लेकिन बात करें राजधानी जयपुर की तो जयपुर में अभी तक एक ही बारिश देखने को मिली है. जिससे लोगों को एक बार फिर बारिश को लेकर बेसब्री से इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के बाद से ही जयपुर के अंदर लगातार उमस बनी हुई है .जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
बुधवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
शहर तापमान