राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मॉक ड्रिल : जयपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की मिली सूचना से हड़कंप

जयपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. लेकिन जब बाद में पता चला कि वह मॉक ड्रिल है.

By

Published : Apr 24, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिल जाने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में यात्रियों में भी घबराहट होने लगी. लेकिन जब इस बात का पता चला कि वह मॉक ड्रिल है तो लोगों ने राहत की सांस ली.

जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल की गई थी. यह मॉक ड्रिल जयपुर एयरपोर्ट पर बम मिल जाए तो उसे कैसे डिफ्यूज किया जाए इसे लेकर थी.

मॉक ड्रिल में जयपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना फैला दी गई, जिसके बाद सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ मौके पर पहुंचकर मुस्तैद हुई. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया और मॉक ड्रिल को पूरा किया. आपको बता दें कि मॉक ड्रिल किसी भी घटना से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details