राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मैं कांग्रेस हाईकमान के साथ, नहीं जा रहा धारीवाल के घर : राजेंद्र गुढ़ा - मैं कांग्रेस हाईकमान के साथ

मंत्री शांति धारीवाल के घर हो रही विधायकों की बैठक पर राजेंद्र गुढ़ा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बैठक का औचित्य नहीं है. इससे गलत संदेश जाएगा. गुढ़ा ने कहा कि (Meeting on Shanti Dhariwal House) मैं इस बैठक में नहीं जा रहा. मेरे नहीं जाने से सरकार अल्पमत में नहीं आ जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान के साथ हूं.

Rajendra Gudha Big Statement
Rajendra Gudha Big Statement

By

Published : Sep 25, 2022, 8:57 PM IST

जयपुर:विधायक दल की बैठक से पहले मंत्री शांति धारीवाल के निवास (Minister Shantilal Dhariwal Niwas) पर गहलोत गुट के विधायकों की बैठक चल रही है. लेकिन इस पर सूबे के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आपत्ति जताई . उन्होंने कहा कि धारीवाल के निवास पर बैठक का कोई औचित्य नहीं है. इससे गलत संदेश जाएगा. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने उन लोगों को भी मंत्री बनाया, जिन्होंने सरकार गिराने का प्रयास किया था.

दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति (Congress politics stir in Rajasthan) के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधायक दल की बैठक में सूबे के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगनी है. वहीं, मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर गहलोत गुट के विधायक इकट्ठा हुए हैं और बैठक जारी है. वहां पर बसें और टेंट लगाए गए हैं, जो विधायक दल की बैठक से पहले कोई नए घटनाक्रम का संकेत दे रहे हैं.

क्या कहा मंत्री गुढ़ा ने...

पढ़ें :बगावत के संकेत: गहलोत खेमे का प्रस्ताव, पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM, धारीवाल के घर जुटे 56 से ज्यादा MLA

इस बीच मंत्री धारीवाल के निवास पर विधायकों की लगी जमघट पर सूबे के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि धारीवाल निवास पर बैठक का कोई औचित्य नहीं है. इससे गलत संदेश जाएगा. विपक्ष को हमें घेरने का मौका मिलेगा. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं धारीवाल के आवास पर (Rajendra Gudha Big Statement) हो रही बैठक में शामिल नहीं हो रहा हूं. मैं इस बैठक में नहीं पहुंचुंगा तो सरकार अल्पमत में नहीं आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details