राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'BSP और निर्दलीय विधायक समर्थन न देते तो आज कांग्रेस की 'पुण्यतिथि' मन रही होती' - MLA from BSP joined Congress

प्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों से सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. विधायक राजेंद्र गुढ़ा (MLA Rajendra Gudha) ने बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों सहित राजनीतिक नियुक्तियों (Political Appointment) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राजस्थान पॉलिटिक्स  विधायक राजेंद्र गुढ़ा  बीएसपी से कांग्रेस में शामिल विधायक  राजस्थान की राजनीतिक खबरें  जयपुर की ताजा खबरें  कांग्रेस पुण्यतिथि मना रही होती  Bahujan samaj party  Rajasthan Congress  Rajasthan Politics  MLA Rajendra Gudha  MLA from BSP joined Congress
विधायक राजेंद्र गुढ़ा

By

Published : Jun 14, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. प्रदेश में अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग भी तेज हो गई है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है.

विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्रिमंडल विस्तार जल्द से जल्द होने की बात कहते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होकर हम छह विधायक और 10 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन नहीं देते तो अभी कांग्रेस सरकार की पहली पुण्यतिथि मन रही होती. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान को क्या यह बात समझ में नहीं आती कि जिन 16 विधायकों ने कांग्रेस की सरकार बनाई, उनको सरकार में हिस्सेदारी दी जाए.

यह भी पढ़ें:गहलोत के मंत्री को राठौड़ का शायराना जवाब, 'घोंसला बदलने वालो, हां मालूम है मुझे ठिकाना'

गौरतलब है, लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नहीं होने के चलते बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का सब्र अब जवाब दे रहा है. एक ओर जहां मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए पायलट कैंप ने सत्ता और संगठन पर दबाव बनाया हुआ है. वहीं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के भी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नहीं होने से उनके सुर मुखर हो गए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details