राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम गहलोत सरकार के साथ, बीजेपी अपने गुनाहों के लिए माफी मांगें: माकपा विधायक

राजस्थान की सियासत गरमाती जा रही है. पक्ष और विपक्ष द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौरा लगातार जारी है. अब माकपा विधायक बलवान पूनिया ने एक बयान देकर यह साफ कर दिया है कि अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो वे गहलोत सरकार के साथ ही खड़े रहेंगे.

राजस्थान पॉलिटिकल खबर,  cpim mla balwan poonia latest statement, बलवान पूनिया का नया बयान
माकपा विधायक का बड़ा बयान

By

Published : Jul 17, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच माकपा से आए विधायक बलवान पूनिया ने साफ कर दिया कि वो गहलोत सरकार के साथ हैं. बलवान पूनिया ने कहा 'राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का पाप भाजपा कर रही है, जो मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगी. अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम गहलोत सरकार के साथ ही खड़े होंगे.

माकपा विधायक का बड़ा बयान

हनुमानगढ़ के भादरा से विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. पूरे प्रदेश में बरसात नहीं हो रही है. भारी पेयजल संकट बना हुआ है. बिजली के बिलों को माफ करने की मांग हो रही है. ऐसे में सरकार और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे पहले जनता की समस्याओं का समाधान करें. लेकिन राज्यसभा चुनाव के समय से ही भाजपा राजस्थान की निर्वाचित सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है.

पढ़ें-MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

माकपा विधायक ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि चुनी हुई सरकार के कुछ विधायक पद की लालसा के जाल में फंस गए. उन पर तुरंत प्रभाव से यथासंभव कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सरकार स्थिर हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस पार्टी से इस अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में संजय जैन की भूमिका संदिग्ध, SOG मुख्यालय में लगातार पूछताछ जारी

बलवान पूनिया ने कहा कि CPIM मौजूदा सरकार के साथ है. अगर प्रदेश में फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम गहलोत सरकार के साथ खड़े होंगे. खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे का प्रलोभन ना किसी ने दिया है और ना ही कभी देगा, क्योंकि मैं दल बदलू नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details