जयपुर. कोरोना संकट के बीच राजस्थान में घुसे सियासत के वायरस के चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तथ्य छुपा कर बात करने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अनुराग ठाकुर ने ये आरोप लगाया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से जंग के लिए राजस्थान को दी गई मदद का आंकड़ों के साथ ब्यौरा रखा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी जुड़े.
पढ़ें-INTERVIEW: सरकार की वोट बैंक की राजनीति ने फैलाया रामगंज में कोरोना: सतीश पूनिया
शुक्रवार को प्रदेश नेताओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने संकट के समय राजस्थान की भरपूर मदद की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोदी सरकार से मिली सहायता के मामले में तथ्य छिपा कर बात करते हैं. साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा राहत कार्यों में राजनीतिक आधार पर भेदभाव की चर्चा दिल्ली तक है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने रखे राजस्थान को दी गई सहायता के आंकड़े
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश भाजपा नेताओं के समक्ष आंकड़े रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने केवल अप्रैल महीने में राजस्थान के उज्ज्वला योजना के 34 लाख 68 हजार 116 उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए. 38 लाख 64 हजार लाभार्थियों को 10 हजार 483 मैट्रिक टन दाल भेजी है. वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 4 करोड़ 36 लाख 51 हजार 850 लोगों के लिए 2 लाख 18 हजार 259 मैट्रिक टन अनाज भेजा है.
पढ़ें-स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें
वहीं किसान सम्मान निधि के 55 लाख 64 हजार 372 किसानों के खातों में प्रति किसान दो हजार रुपये की राशि डाली है. प्रधानमंत्री जनधन के 1 करोड़ 52 लाख 4 हजार 427 खातों में प्रतिमाह 500 रुपये की राशि डाली गई है. ठाकुर ने कहा कि अप्रैल महीने में राज्य सरकार को 2753 करोड़ रुपये टैक्स हस्तांतरण के तहत, 741 करोड़ रुपये राज्य आपदा फंड के तहत, 503 करोड़ जीएसटी कंपनसेशन के तहत, कुल 4 हजार 685 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है. वहीं अन्य कई सारे तरीकों से भारत सरकार ने राजस्थान सरकार की मदद की है, लेकिन मुख्यमंत्री तथ्य छुपाते हैं.
पढ़ें-स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को ईमानदारी से अपनी जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने राज्य सरकार के खजाने से कितने रुपये उनके लिए खर्च किए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के लघु और मध्यम उद्योगों प्रोफेशनल से व्यापार जगत के लोगों से कोविड-19 के दौर में अर्थव्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए सुझाव भी लिए. प्रदेशभर से जुड़े लोगों ने ठाकुर को सुझाव के साथ अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया.