राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 22-23 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी की जारी - राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने 22 और 23 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

jaipur news, weather news
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 22-23 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी की जारी

By

Published : Mar 20, 2021, 9:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां शुक्रवार के दिन ज्यादातर शहरों में आसमान में काले बादल छाए रहे थे और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई थी. वहीं आज प्रदेश के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री से अधिक तक दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो आज राजधानी जयपुर के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई और राजधानी जयपुर का तापमान बढ़कर 36 डिग्री तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 22-23 मार्च को ओलावृष्टि की चेतावनी की जारी

यह भी पढ़ें-मैं भी सुरक्षित नहीं, तीन बॉडीगार्ड के साथ निकलती हूं बाहरः सांसद दीया

बता दें कि इस समय आमजन को सूर्य देव के तेवर का सामना करना पड़ रहा है और मार्च में ही के अंतर्गत ही मई जैसी गर्मी आमजन को सताने लगी है. बाड़मेर का तापमान तो 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दूसरी ओर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के द्वारा 22 मार्च को एक बार फिर प्रदेश के अंतर्गत में गर्दन और आकाश में बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

वहीं मौसम विभाग की माने तो विभाग का मानना है कि अप्रैल महीने की शुरुआती दिनों के अंतर्गत ही प्रदेश का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार भी दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो इस समय न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार न्यूनतम से औसत 2 डिग्री तक अधिक भी रात का तापमान भी दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-राजनीति उठापटक के भंवर में फंस गई राजस्थान कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 मार्च को अजमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिले के अंतर्गत ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जताई गई है. साथ ही में गर्दन और के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details