जयपुर. लोकसभा सत्र के दौरान चूरू सांसद राहुल कासवां ने अपने संसदीय क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द शुरू कराने को लेकर आवाज उठाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिरसा हरियाणा के ऊपर NH-9 पर है और चूरू NH-52 के ऊपर 173 किमी का नेशनल हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव 2016 में स्वीकृत हुआ था.
चूरू में स्टेट हाईवे के रूप इस हाईवे को देखा जाता है लेकिन यह मार्ग पंजाब से गुजरात के रास्ते को जोड़ता है. इसलिए इसकी महत्ता बढ़ गई है. कास्वां ने कहा कि दो साल से डीपीआर तैयार हो चुका है इसलिए इन हाईवे को नंबर देने के साथ निर्माण शुरू कराया जाए.