राजस्थान

rajasthan

जयपुर ग्रेटर नगर निगम बैठक : महापौर शील धाभाई ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सामंजस्य बनाने के दिये निर्देश

By

Published : Dec 24, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अधिकारी नियमित निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं कर रहे. इस कारण विभिन्न शाखाओं में आपसी सामंजस्य नहीं हो रहा. इससे कई छोटी-छोटी समस्याएं पैदा हो रही हैं, जो ग्रेटर नगर निगम के कामों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में अब महापौर शील धाभाई ने बैठक लेकर (Jaipur Greater Municipal Corporation meeting) अधिकारियों को फील्ड स्टाफ की समस्याएं सुन उनका नियमित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur Greater Municipal Corporation meeting
Jaipur Greater Municipal Corporation meeting

जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर (Jaipur Greater Municipal Corporation Mayor Sheel Dhabhai ) बीते दिनों सफाई व्यवस्था के अवलोकन के लिए फील्ड में रहीं. जिसमें शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था और अधिकारी कर्मचारियों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी सामने आई. इसे लेकर शुक्रवार को महापौर ने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वो नियमित अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें.

साथ ही महापौर ने कहा कि कहीं पर भी कचरा पड़ा होने पर उसको तुरंत कार्रवाई कर सफाई कराने की व्यवस्था करें. उन्होंने अन्य अधिकारियों को फील्ड स्टाफ की समस्या नियमित रूप से सुनने और उनके नियमित निस्तारण करने के निर्देश दिए. ताकि नगर निगम ग्रेटर अपने दायित्वों के प्रति खरा उतर सके.

साथ ही महापौर ने सुझाव दिया कि सभी सीएसआई जो भी मुख्य बाजार में हैं उनमें राउंड लगाते समय अपनी गाड़ियों पर माइक से प्रचार-प्रसार करें, जन जागरूकता लाएं. जिससे प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान के आगे दो डस्टबिन रखें, जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखें. इससे दुकान बंद के बाद कोई भी कचरा बाजार में नहीं आएगा. उन्होंने जयपुर की लोकप्रियता और सुंदरता के प्रति शहर की आम जनता की भी जवाबदेही बताई.

पढ़ें- CM Gehlot On Omicron : ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, हमें भी रहना होगा सतर्क

महापौर ने अतिरिक्त आयुक्त को निर्देशित किया कि जिन भी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के वायरलेस सेट में कोई भी प्रॉब्लम है, उसको तुरंत ठीक कराएं. जिससे नगर निगम की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चालू रहे. साथ ही सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि उनके पास जयपुर शहर को साफ और गार्बेज फ्री करने की दृष्टि में कोई सुझाव हो तो वो महापौर को लिखित में प्रस्तुत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details