राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vat Savitri Vrat 2021: वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त - शनि की साढ़ेसाती

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को यानी गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या (Vat Savitri Amavasya) और शनि जयंती (Shani Jayanti) है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत करती हैं. महिलाएं मां सावित्री और सत्यवान की पूजा करती हैं.

वट सावित्री अमावस्या, Vat Savitri Amavasya
वट सावित्री अमावस्या

By

Published : Jun 9, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:16 AM IST

जयपुर.ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को यानी गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या (Vat Savitri) है. हिन्दू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत काफी महत्व रखता है. इस उपवास को रख सुहागिन महिलाएं (Married Women) पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. गुरुवार को ही शनि जयंती भी है, जिसके चलते शनि मन्दिरों में तेलाभिषेक सहित अन्य आयोजन होंगे.

पढ़ेंःवसुंधरा राजे ने महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए CM Gehlot से की ये मांग...

ज्योतिषाचार्य पंडित गणपतलाल सेवग के अनुसार 26 मई 1873 के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा कि जब शनि जयंती पर सूर्यग्रहण और बड़ पूजन अमावस्या का शुभ संयोग हो रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं मां सावित्री और सत्यवान की पूजा करती हैं. महिलाएं वट के पेड़ की पूजा कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. इसलिए वट वृक्ष की पूजा का शुभ मुहूर्त गुरुवार शाम 4.57 बजे तक होगा.

पूजा विधि

व्रत के दिन श्रृंगार के साथ पूजा विधि का बेहद महत्व होता है. वट सावित्री की पूजा के लिए सुहाग की सामग्री, सिंदूर, घी, दीप, फल-फूल, मौली, मिठाई, पानी के कलश के साथ सावित्री और सत्यवान प्रतिमा की पूजा करें. व्रत पारण अगले दिन यानी 11 जून को कर सकते हैं.

पढ़ेंःपायलट को लेकर कांग्रेस से ज्यादा राठौड़ चिंतित, कहा- आलाकमान के वादे को 10 महीने बीत गए, दर्द तो झलकेगा

गुरुवार को शनि जयंती

गुरुवार को शनि जयंती का भी पावन दिन है. शनिदेव को प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा. इस दिन विधि-विधान से शनि भगवान की पूजा की जाती है. उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए दशरथ कर्त शनि स्त्रोत का पाठ अवश्य करें. इससे शनिदेव का शुभ आर्शीवाद मिलता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से परेशान जातकों को इससे मुक्ति मिलती है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details