राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षण में कई अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

लापरवाह अफसरों को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है. प्रशासनिक सुधार विभाग ने सोमवार को विभागों का निरीक्षण किया. जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं.

action on negligent officers, inspection of RSSB office
प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षण में कई अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

By

Published : Dec 21, 2020, 10:31 PM IST

जयपुर. लापरवाह अफसरों के खिलाफ एक बार फिर प्रशासनिक विभाग एक्शन में आ गया है. सोमवार को प्रशासनिक सुधार विभाग के दल ने राजस्थान स्टॉफ सिलेक्शन बोर्ड के दफ्तर में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 33 गजेटेड अधिकारियों में से 20 अधिकारी अनुपस्थित मिले. जबकि, नॉन गजेटेड कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.

इसके साथ ही कृषि प्रबंधन संस्थान में 11 गजेटेड अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं. जबकि, 2 नॉन गजेटेड अधिकारी भी अनुपस्थित मिले हैं. संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के निर्देशों के बाद जयपुर संभाग में सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया. लगातार कर्मचारियों की मॉनिटिरिंग की गई तो प्रशासनिक सुधार विभाग भी चेत गया.

पढ़ें-अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली में होंगे इंटरव्यू, 4 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

प्रशासनिक सुधार विभाग ने राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय का निरीक्षण किया. अब माना जा रहा है कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. लगातार कर्मचारियों की अनुपस्थित रहने की शिकायत के बाद अब सरकार भी एक्शन में आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details