राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार से अनुमति मिलने पर ही राज्य में खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र : ममता भूपेश - कांग्रेस

विधानसभा में विधायक मदन प्रजापत ने प्रश्नकाल में प्रदेश में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का मामला उठाते हुए इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. मूल प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि केंद्र से अनुमति मिलने के बाद ही नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकते हैं.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Jun 28, 2019, 7:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में प्रदेश में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का मामला भी उठा. विधायक मदन प्रजापत ने मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. इस दौरान विधायक के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही राजस्थान में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकते हैं.

केंद्र सरकार से अनुमति मिलने पर ही राज्य में खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र : ममता भूपेश

ममता भूपेश ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खोलने पर फिलहाल केंद्र सरकार के रोक लगा रखी है. क्योंकि इन आंगनबाड़ी केंद्रों का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार वहन करती है. ऐसे में नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है. लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली. ममता भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुमति और 60 फीसदी खर्च देने के बाद राज्य सरकार भी अपना शामिल कर नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details