जयपुर. प्रदेश में माली समाज की ओर से 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा (Mali Samaj Protest in Jaipur) रहा है. 15 सितंबर को माली समाज के लोगों ने जयपुर के विद्याधर नगर में महारैली का आयोजन किया. रात को समाज के लोगों ने सीकर हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज करके लोगों को खदेड़ा गया. वहीं 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए. माली समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज और मुकदमों को लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.
गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने और पुलिस प्रशासन की ओर से दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने (Mali Samaj Demand 12 percent Reservation) की मांग को लेकर माली समाज के लोगों ने सोमवार को आमेर में विरोध प्रदर्शन किया. समाज के लोगों ने आमेर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. माली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आमेर एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की मांग की है. साथ ही दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
माली समाज के लोगों ने ज्ञापन में लिखा है कि माली सैनी समाज के युवाओं की ओर से आरक्षण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्वक संवैधानिक अधिकारों के लिए 15 सितंबर को आंदोलन किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करके और झूठे मुकदमे दर्ज करके लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह गलत और निंदनीय है. समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सहानुभूति पूर्वक विचार करके माली सैनी समाज के युवाओं को शीघ्र रिहा करवाएं. साथ ही माली सैनी समाज के आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें.
पढे़ं. Mali Samaj On Street: 12 परसेन्ट आरक्षण पर अड़ा माली समाज, गुरुवार रात दिल्ली अजमेर हाइवे किया जाम
अलवर में सड़कों पर उतरा सैनी समाजः प्रदेश के सैनी समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जयपुर (Mali Samaj Protest in Alwar) में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महारैली कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज व 84 लोगों की गिरफ्तारी का विरोध जारी है. अलवर जिला सैनी समाज सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान समिति द्वारा ज्योतिबा फूले सर्किल पर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
बाबूलाल झारिया ने बताया कि 15 सितंबर को जयपुर में विद्या नगर में 11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में हुए कार्यक्रम से वापस घर जाते समय सैनी समाज के युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया. इसमें 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में सैनी समाज सड़क पर सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ रहा है. सैनी समाज ने अलवर के ज्योति राव फूले सर्किल से एक रैली के रूप में पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें-राजधानी में माली समाज की महारैली, आरक्षण की मांग पर गहलोत सरकार को अल्टीमेटम
समाज के नेताओं ने कहा कि सैनी समाज की यही मांग है कि जल्द से जल्द साथियों पर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, वो वापस लिए जाए और 11 सूत्री मांगों को शीघ्र विचार करते हुए लागू करें. इस घटना से पूरे राजस्थान के सैनी माली कुशवा व मौर्य समाज में आक्रोश व्यक्त है. दौरान समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
करौली में दुकान बंद कर जताया विरोध: करौली में भी सोमवार को माली समाज के लोगों ने (Mali Samaj Protest in Karauli) सब्जी के प्रतिष्ठान बंद कर जिला कलेक्ट्रेट मे विरोध जताया और सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग की. समाज के लोगों ने बताया कि माली समाज लंबे समय से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है. 15 सितंबर को जयपुर में हल्ला बोल रैली के दौरान रात को पुलिस के की ओर से किए गए लाठी चार्ज की सभी समाज बन्धु निंदा करते हैं. उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को बरखास्त करने और गिरफ्तार 84 समाज के युवाओं को रिहा किया जाए.