जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिससे ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी संसाधनों की किल्लत हुई है. ऐसे में जनसहभागिता से संसाधन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने 1.21 करोड़ रुपए की सहायता राशि चिकित्सा सुविधाओं के लिए जारी की है.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने बताया कि एक करोड़ रुपए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पताल के साथ ही नागौर, भीलवाड़ा और टोंक जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर, आईआर गन और ऑक्सीमीटर आदि खरीदने के लिए दिए गए हैं.