राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर ने कोरोना के खिलाफ जंग में दी 1.21 करोड़ रुपए की सहायता राशि - jaipur news

कोरोना संकट के खिलाफ चल रही जंग में जनसहभागिता से संसाधन जुटाए जा रहे हैं. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने कोरोना विपदा से लड़ाई में 1.21 करोड़ रुपए की सहायता दी है.

mds univercity release fund, jaipur news
एमडीएस विश्वविद्यालय

By

Published : May 8, 2021, 9:57 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिससे ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी संसाधनों की किल्लत हुई है. ऐसे में जनसहभागिता से संसाधन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने 1.21 करोड़ रुपए की सहायता राशि चिकित्सा सुविधाओं के लिए जारी की है.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने बताया कि एक करोड़ रुपए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पताल के साथ ही नागौर, भीलवाड़ा और टोंक जिलों के कलेक्टरों के माध्यम से कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर, आईआर गन और ऑक्सीमीटर आदि खरीदने के लिए दिए गए हैं.

पढ़ें-जयपुर : कोरोना गाइडलाइन को लेकर पुलिस सख्त...गली-गली में काटे लोगों के चालान

जबकि 21 लाख रुपए मुख्यमंत्री वैक्सीन राहत फंड में दिए गए हैं. कुलपति ओम थानवी का कहना है कि इसके अलावा अतिथि गृह और विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के लगभग 50 कमरों को जेएलएन मेडिकल कॉलेज के माध्यम से कोविड केयर सेंटर के रूप में उपलब्ध करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details