राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महा कर्फ्यू की नाकामियां: प्रशासन के सारे दावे फेल, रामगंज से दूसरे क्षेत्रों में पहुंचे Corona संक्रमित - Corona infected person reached Sikar from Ramganj

कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने वाले भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा पूरे देशभर में है. जिसको लेकर राजस्थान सरकार खूब वाहवाही भी लूट चुकी है. लेकिन जिस शहर से पूरे राज्य का शासन चलता है, उसी की नाक के नीचे कोरोना वायरस का एपीसेंटर बनकर उभरा जयपुर का रामगंज इन दिनों सुर्खियों में है. इसकी वजह है, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और पुलिस की चौकस निगाहों में धूल झोंक कर फरार हो रहे लोग. देखें रिपोर्ट...

महा कर्फ्यू फेल, Maha Curfew Fail
महा कर्फ्यू फेल

By

Published : Apr 12, 2020, 9:16 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी का रामगंज इलाका इसके हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आया है. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन के महा कर्फ्यू को धता बता कर कई लोग रामगंज से दूसरे क्षेत्रों में भाग गए.

महा कर्फ्यू की नाकामियां, रामगंज से दूसरे क्षेत्रों में पहुंचे Corona संक्रमित

रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़कर बाहर निकल रहे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने का खतरा बढ़ा रहे है. आखिर रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़कर लोग बाहर कैसे निकल रहे हैं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. प्रदेश में कई ऐसे कोरोना वायरस केस भी सामने आए हैं जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. जिसे लेकर सरकार काफी चिंतित है.

जहां जयपुर पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र को सील करने नाके लगाने और ड्रोन से निगरानी करने के दावे किए जा रहे हैं. वहीं, रामगंज से कर्फ्यू तोड़कर दूसरे क्षेत्रों में जा रहे लोगों को देखकर तो यही लगता है कि जयपुर पुलिस की ओर से किए जा रहे तमाम दावे खोखले हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि रामगंज क्षेत्र से कर्फ्यू तोड़कर बाहर निकल रहे लोगों के बारे में सवाल करने पर जयपुर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-'महा कर्फ्यू' को ठेंगा दिखाकर 5 थानों की सीमा लांघ गया Corona संदिग्ध

महा कर्फ्यू की नाकामियां:

  • 2 अप्रैल की सुबह जयपुर से अपने अन्य साथी के साथ दो टैक्सियों में तबलीगी जमात के कुल 16 लोगों कोटा भाग निकले थे. जिनकी वजह से कोटा के दो क्षेत्र कोरोना के एपीसेंटर बन गए.
  • 11 अप्रैल तक सीकर इस महामारी से सुरक्षित था. लेकिन 12 अप्रैल को खबर आई कि जिन तीन व्यक्तियों को जिले के पलसाना थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था, वो सभी रामगंज का महा कर्फ्यू तोड़ कर भाग निकले थे और इनमें से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
  • कोरोना संदिग्ध एक युवक महा कर्फ्यू को तोड़ कर रामगंज से 40 किलोमीटर दूर बस्सी पहुंच गया. जहां से पुलिस ने उसे पकड़ कर वापस भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: कोटा के 'Corona Free' से 'Hotspot' बनने तक की पूरी कहानी..

महा कर्फ्यू को तोड़कर रामगंज से बाहर निकले लोग:

रामगंज क्षेत्र से 32 और 25 वर्षीय 2 युवतियां महा कर्फ्यू को तोड़कर स्कूटी से मुरलीपुरा पहुंच गई. मेडिकल टीम की ओर से दोनों युवतियों के सैंपल लिए गए थे और उसकी रिपोर्ट आने से पहले ही युवतियां रामगंज से मुरलीपुरा पहुंच गई. युवतियों ने मुरलीपुरा पुलिस से यह बात भी छिपाई की उनके सैंपल मेडिकल टीम ने लिए हैं.

मेडिकल टीम की ओर से लिए गए युवतियों के सैंपल पॉजिटिव आने पर रामगंज पुलिस दोनों युवतियों को ढूंढती रही और बाद में मुरलीपुरा पुलिस से संपर्क करने पर दोनों युवतियों के मुरलीपुरा में होने की सूचना मिली. जिस पर दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें-जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive

  • गत 3 दिनों में रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़कर 10 लोग सांगानेर क्षेत्र में पहुंचे. जहां पर मालपुरा गेट थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ कर अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़ कर दो व्यक्ति वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पहुंचे. जहां से उन्हें पकड़ कर पुलिस ने हीरापुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया.
  • बस्सी के बांसखोह में रामगंज से कर्फ्यू तोड़कर एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति पहुंचा, जिसकी हालत बेहद खराब थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और फिर पुलिस ने मेडिकल टीम से संपर्क कर संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • सीकर के पलसाना तक रामगढ़ से महा कर्फ्यू तोड़कर तीन लोग पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर क्वॉरेंटाइन कराया. जिसमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, तो वहीं दो अन्य लोग आइसोलेशन में है.
  • रविवार सुबह रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़कर तीन व्यक्ति मुहाना मंडी पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह उन लोगों की एक सूची है जो रामगंज क्षेत्र से महा कर्फ्यू तोड़कर भागे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. ना जाने और कितने ऐसे लोग होंगे, जो महा कर्फ्यू तोड़कर अभी भी दूसरे क्षेत्रों में या शहर में छिपे हुए होंगे. अगर प्रशासन जल्द रामगंज क्षेत्र में सख्ती नहीं बरतता है, तो फिर हालात और भी चिंताजनक हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details