जयपुर. राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार लो फ्लोर बस जानलेवा साबित हुई और बाइक सवार दो नौजवानों की मौत का कारण बनी. टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर आ गिरे और लो फ्लोर बस के नीचे आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लो फ्लोर बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें:चूरू: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी और जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो लो फ्लोर बस के सामने बाइक सवार दो युवक मृत अवस्था में मिले. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में दोनों युवकों के शव लेकर रवाना हुई. वहीं लो फ्लोर बस के सड़क पर खड़े होने के चलते टोंक रोड पर काफी लंबा जाम लग गया.