राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crime In Jaipur Rajasthan: प्रेमिका के पति को देख प्रेमी ने लगाई 5वीं मंजिल से छलांग, मौत के बाद पति-पत्नी फरार - मृतक की प्रेमिका और उसका पति फरार

जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक मामला (Crime In Jaipur Rajasthan) सामने आया है. जिसमें विवाहिता के पति को देखने के बाद उसके प्रेमी ने 5वीं मंजिल से कूदकर छलांग (Lover Jumped From The Fifth Floor) लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई. जानें क्या है पूरा मामला...

प्रताप नगर थाना जयपुर , Lover Jumped From The Fifth Floor
प्रताप नगर थाना जयपुर

By

Published : Dec 15, 2021, 9:00 AM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में अपनी प्रेमिका के पति को देखकर एक प्रेमी ने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रेमिका और उसका पति दोनों ही मौके से फरार हो गए.

ढाई वर्ष उत्तराखंड से भगा कर लाया था जयपुर :पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला मोहसिन उर्फ आजम ढाई वर्ष पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल से एक 24 वर्षीय विवाहिता को भगाकर जयपुर ले आया. इसके बाद वह विवाहिता के साथ प्रताप नगर स्थित एनआरआई सर्किल के पास रिया अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल पर फ्लैट किराए से लेकर रह रहा था. वहीं विवाहिता का पति पिछले ढाई वर्ष से अपनी पत्नी को तलाशने में लगा हुआ था.

यह भी पढ़ें- Mafias Without Fear In Rajasthan: स्पेशल ऑपरेशन के बावजूद नहीं लग पा रही तस्करों पर लगाम, जानें क्यों?

प्रेमिका के पति को दरवाजे पर देख लगाई छलांग :विवाहिता का पति मंगलवार को जयपुर पहुंचा और अपनी पत्नी को तलाशते हुए रिया अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल स्थित फ्लैट तक पहुंच गया. जैसे ही विवाहिता के पति ने दरवाजा खटखटाया और मोहसिन ने दरवाजा खोला तो अपनी प्रेमिका के पति को दरवाजे पर खड़ा देख वह काफी डर गया. जिसके बाद मोहसिन डर कर भागा और पांचवी मंजिल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें- Hypnotism Loot In Jaipur: ज्वेलरी शॉप संचालक-कर्मचारियों पर बंगाली चोरों ने फूंका मंत्र, लुटा बैठे 6.50 लाख

मृतक की प्रेमिका और उसका पति फरार :यह वाकया देखकर विवाहिता का पति मौके से फरार हो गया. इसके बाद विवाहिता अपने प्रेमी मोहसिन को लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रेमी की मौत होते ही प्रेमिका भी अस्पताल से रफूचक्कर हो गई और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. फिलहाल पुलिस मृतक की प्रेमिका और उसके पति (The deceased girlfriend and her husband absconded) की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Exclusive : छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं रोकने के लिए बाल आयोग चलाएगा 'चुप्पी तोड़ो हमसे बोलो' अभियान : संगीता बेनीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details