जयपुर. भाजपा शासित कई राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने की बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लव जिहाद को लेकर कहा कि लव जिहाद जैसे शब्द का प्रयोग भाजपा देश का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के लिए कर रही है. इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सीएम गहलोत के बयान का समर्थन कर रही है.
'लव जिहाद जैसा कोई शब्द नहीं है' राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि लव जिहाद नाम का शब्द कहीं स्टैंड नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में हर व्यस्क व्यक्ति को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपनी पसंद से विवाह कर सके. विवाह करना एक पर्सनल मैटर है और यह अधिकार संविधान ने दिया है.
पढ़ें-लव जिहादः राष्ट्र को विभाजित करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का शब्द मात्र है- सीएम गहलोत
मुमताज मसीह ने कहा कि अगर भाजपा अपने शासित राज्यों में लव जिहाद जैसे कानून लेकर भी आती है तो वह कहीं स्टैंड नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसा कोई शबद नहीं होता. मुमताज ने कहा कि ऐसी बात वही करते हैं जो सामाजिक सौहार्द को खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कानून बनता है तो वह भारतीय संविधान के खिलाफ है और व्यक्ति की स्वतंत्रता के भी खिलाफ है.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा पर बोला हमला
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. गहलोत ने लव जिहाद के नाम पर भाजपा पर देश को बांटने और सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द मात्र है. विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा, लव जिहाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.