राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' आंदोलन होगा तेज, गुरुवार को वकील निकालेंगे मौन जुलूस - jaipur news

एसडीएम कोर्ट को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में फिर से लाने के लिए वकीलों की सरकार की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है और इसे लेकर वकीलों में आक्रोश है. अपने आंदोलन को तेज करते हुए वकील गुरुवार को सरकार को चेतावनी देने के लिए मौन जुलूस निकालेंगे.

jaipur news, rajasthan news, वकील मौन जुलूस, वकील निकालेंगे मौन जुलूस, आमेर एसडीएम कोर्ट, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट
वकील निकालेंगे मौन जुलूस

By

Published : Feb 5, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. शहर जिला कलेक्ट्रेट में आमेर एसडीएम कोर्ट को लाने के लिए वकीलों ने अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में वकील गुरुवार को मौन जुलूस निकालेंगे. वकीलों का मौन जुलूस जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से 12.30 रवाना होकर शहीद स्मारक जाएगा. इस मौन जुलूस के जरिए सरकार को चेतावनी भी दी जाएगी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वकील आगे और भी कड़े कदम उठाएंगे.

'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ'

जानकारी के अनुसार उस दौरान गुरुवार को एक बार फिर कलेक्ट्रेट में हड़ताल रहेगी, कोई काम नहीं होगा. हड़ताल के दौरान रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान होगा. साथ ही स्टाम्प भी नहीं मिलेंगे. वहीं नोटरी नहीं होने से शपथ पत्र भी नहीं बनेंगे.

आमेर के सरपंचों ने भी वकीलों के आंदोलन को समर्थन दिया है. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि यदि मौन जुलूस के बावजूद भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे. साथ ही कहा कि मौन जुलूस के बाद सरकार मांग नहीं मानती है, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का पुतला जलाया जाएगा. साथ ही कलेक्ट्रेट सर्किल पर रास्ता भी रोका जाएगा.

पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

महासचिव गजराज सिंह ने कहा कि मौन जुलूस के बाद एक दिन कलेक्ट्रेट को भी बंद किया जाएगा. साथ ही उस दिन किसी भी अधिकारी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही कहा कि यदि फिर भी सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो अन्य बार एसोसिएशन को साथ लेकर जयपुर और प्रदेश बंद का आह्वान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details