बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी में मोक्षधाम में एक महिला के दाह संस्कार को बीच में ही रोकना पड़ा. अंतिम संस्कार के दौरान अचानक तेज बारिश आ गई. मोक्षधाम में टिनशेड की व्यवस्था नहीं थी.
मामला बस्सी के भूड़ला पंचायत के रोजवाड़ी गांव का है. जहां बारिश के कारण मोक्षधाम में एक महिला के शव का दाह संस्कार रोकना पड़ा. मोक्षधाम में व्यस्थाओं की पोल इस दौरान खुल गई और मानवता भी शर्मसार हुई. मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए लगाई गई टिनशेड पूरी तरह टूटी हुई थी. इस बीच टूटी टिनशेड से ढंककर ही बारिश में शव का दाह संस्कार किया गया.
दाह संस्कार में पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि मोक्षधाम की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया. लेकिन अभी तक मोक्षधाम की दशा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. यहां कई साल पहले लगे टिनशेड टूट चुके हैं. ऐसी बारिश के दौरान अंतिम संस्कार में यही दिक्कतें आती हैं. परिजनों की भावनाएं भी आहत होती हैं.
पढ़ें- अलवर : नीमराना थाने से 500 मीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर किडनैपिंग की कोशिश की..स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत
बारिश के दौरान दाह संस्कार के लिए मोक्षधाम आने वाले परिजनों को कई बार कई घंटों तक बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ता है. रविवार को गांव की एक महिला के दाह संस्कार के दौरान मोक्षधाम में परिजनों के सामने ऐसी ही समस्या खड़ी हो गई. जब बारिश के कारण दाह संस्कार रुक गया. लोगों ने टिनशेड जमा करके उनके साये में अंतिम संस्कार किया. इसके बाद लोगों की प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए नाराजगी भी देखने को मिली.