राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case: SOG मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी लाल, राजीव गांधी स्टडी सर्किल में भ्रष्टाचार को लेकर ADG को सौंपे 'सबूत'

रीट पेपर लीक प्रकरण मामले (REET Paper Leak Case) में हर दिन बयान दे रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार शाम एसओजी मुख्यालय (Kirori Lal Meena reached SOG Headquarters Jaipur) पहुंचकर एडीजी अशोक राठौड़ से मुलाकात की. उन्होंने रीट प्रकरण में खुद से पूछताछ करने की मांग की है.

Kirori Lal Meena reached SOG Headquarters Jaipur
एसओजी मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

By

Published : Feb 16, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:09 PM IST

जयपुर.रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बुधवार शाम अचानक एसओजी मुख्यालय (Kirori Lal Meena reached SOG Headquarters Jaipur) पहुंचे. जहां किरोड़ी लाल मीणा ने एडीजी अशोक राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर रीट प्रकरण में उनसे पूछताछ करने की मांग की है.

दरअसल रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर किरोड़ी लाल मीणा लगातार कुछ न कुछ खुलासे मीडिया के सामने कर रहे हैं. इसे लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कुछ मंत्री व विधायकों ने किरोड़ी लाल की ओर से किए जा रहे खुलासे को लेकर उनके सोर्स के बारे में पूछा. साथ ही उनके पेपर लीक करने वाली गैंग से मिले होने की आशंका को लेकर आरोप भी लगाए.

पढ़ें.REET Paper Leak case: हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते : शेखावत

इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा एसओजी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी अशोक राठौड़ से मिलकर इस पूरे प्रकरण में एसओजी की ओर से उनसे पूछताछ करने की मांग की. मीणा ने कहा कि जब राज्य के मुखिया मुझसे पूछताछ करने के लिए कह रहे हैं तो एसओजी को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए. मैं खुद इस पूरे प्रकरण में एसओजी की मदद करना चाहता हूं. एडीजी अशोक राठौड़ से मुलाकात कर किरोड़ी लाल मीणा ने प्रकरण में फरार चल रहे लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की.

पढ़ें.Reet paper Leak Case 2021 : SOG की बड़ी कार्रवाई, परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाला ग्राम सेवक गिरफ्तार

किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर यह आरोप भी लगाए की पोल खुलने के डर से ही सरकार ने डीपी जारोली को बर्खास्त कर भूमिगत किया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में तमाम लोगों को गिरफ्तार करने की मांग भी मीणा ने एसओजी से की.

एसओजी मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

राजीव गांधी स्टडी सर्किल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर एसओजी एडीजी को सौंपी पेन ड्राइव...

एसओजी मुख्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक प्रकरण में उनसे पूछताछ करने की मांग करने के अलावा राजीव गांधी स्टडी सर्किल में भ्रष्टाचार फैलाने वाले दो अधिकारियों के खिलाफ एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ को एक पेन ड्राइव सौंपी है.

मीणा ने यह दावा किया है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल में लोगों को शिक्षक बनाने और अन्य तरह की सरकारी नौकरी लगाने, ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने आदि के नाम पर मोटी रिश्वत राशि वसूली जा रही है. जिसे लेकर मीणा ने दो अधिकारियों के खिलाफ सबूत एसओजी को सौपें हैं और साथ ही कई मंत्रियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. साथ ही मीणा ने यह भी कहा है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल में फैल रहे भ्रष्टाचार की जांच यदि एसओजी नहीं कर सकती तो इस प्रकरण की जांच राजस्थान एसीबी से करवाई जाए.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details