जयपुर. आमागढ़ किले में भगवान शिव मंदिर से भगवा ध्वज हटाने का मामला सचिवालय तक भी पहुंच गया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात की ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आमागढ़ मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.
पढ़ेंःदिल्ली में उठाए मुद्दों पर हुई बात, एक होने से मिलेगी 2023 की सत्ताः राकेश पारीक
इसके साथ पिछले दिनों पुजारी हत्याकांड मामले में हुए समझौते की क्रियान्विति को लेकर भी मांग रखी. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन दिया और किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
ज्ञापन देने के बाद सांसद मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव को पुजारी हत्याकांड के हुए समझौते की पालना करवाने और आमागढ़ किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आमागढ़ किले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए से करवानी चाहिए.