राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स मानते हुए बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारियों का हो वैक्सीनेशन: किरोड़ी लाल मीणा - bank employee vaccination

भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच निजी लैब संचालकों द्वारा सीटी स्कैन और रक्त संबंधी अन्य जांचों के शुल्क कई गुना तक बढ़ाए जाने की ओर सरकार का ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री से सभी जांचों का मानक मूल्य निर्धारित किए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखकर बैंकर्स का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाने की मांग भी की है.

kirodi lal meena, bank employee
किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत को पत्र

By

Published : May 9, 2021, 7:26 PM IST

जयपुर.भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच निजी लैब संचालकों द्वारा सीटी स्कैन और रक्त संबंधी अन्य जांचों के शुल्क कई गुना तक बढ़ाए जाने की ओर सरकार का ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री से सभी जांचों का मानक मूल्य निर्धारित किए जाने की मांग की है. किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बैंकर्स का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाने की मांग भी की है.

किरोड़ी लाल मीणा का पत्र

पढ़ें: गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग

मीणा ने ट्वीट कर कोरोना महामारी के बीच निजी लैब संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी वसूली का मामला उठाया. मुख्यमंत्री से सभी जांच के लिए मूल्य निर्धारित करने की मांग की, जिससे गरीब का भला हो और जनता की गाढ़ी कमाई भी बच सके.

किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट

हर्षवर्धन सिंह, अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र

किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को भी पत्र लिखकर बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का आग्रह किया है. पत्र में लिखा कि कोरोना महामारी के इस दौर में देश में वित्तिय कामकाज सही तरीके से चल सके इसलिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कर्मचारी लगातार अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इन्हें कोरोना वॉरियर्स मानते हुए वरीयता से कोरोना वैक्सीन लगवाने की कृपा करें. मीणा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस संबंध में मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details