राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

#JeeneDo: महिला का अश्लील वीडियो बना करता रहा 'अत्याचार', मामला दर्ज होते ही फरार - करणी विहार

अश्लील वीडियो (Obscene Video) बना महिला से रेप का एक और मामला जयपुर (Jaipur) में रिपोर्ट हुआ है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी क्लिपिंग्स वायरल (Viral Video) करने की धमकी (Threat) दे उसका शारीरिक शोषण (Sexually Exploit) करता रहा.

JeeneDo
महिला का अश्लील वीडियो बना करता रहा रेप

By

Published : Sep 23, 2021, 10:44 AM IST

जयपुर: राजधानी के विद्याधरनगर थाना इलाके में एक 25 वर्षीय महिला ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें उसका आरोप है कि शरीफ माखरिया नाम के शख्स ने उसके साथ ज्यादती की. पीड़ित झूंझनू (Jhunjhunu) की है और आरोपी उसका पड़ोसी है. एक और वारदात जो गुलाबी नगर के किरदार को दागदार करती है करणी विहार थाने में रिपोर्ट हुई है. यहां मकान मालिक ने 12 साल की मासूम के साथ गंदा काम करने की कोशिश की.

#JeeneDo: भतीजे ने धोखे से ताई के साथ बनाए अवैध संबंध, वीडियो बनाया...वायरल करने की धमकी दी तो पहुंची थाने

मामला दर्ज

महिला का आरोप है कि शरीफ ने उसका धोखे से अश्लील वीडियो (Obscene Video) बनाया, फिर उसे वायरल (Viral) करने की धमकी दे 4 महीने तक शारीरिक शोषण (Sexual Exploitation) करता रहा. ज्यादती से तंग आकर उसने थाने की शरण ली.

पड़ोसी निकला धोखेबाज

पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वो एक किराए के मकान में रहती है. पड़ोस के शरीफ से उसकी बातचीत होती थी. एक दिन उसने मिलने के लिए बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद वो (पीड़ित) बेहोश हो गई. आरोप है कि बेहोशी का फायदा उठा आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो (Obscene Video) बना ली.

वीडियो वायरल करने की धमकी

पीड़ित के मुताबिक उसने होश आने पर आरोपी का विरोध किया और कानूनी कार्रवाई की बात कही. जिस पर आरोपी ने पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखा उसे वायरल (Viral Video) करने और उसे बदनाम करने की धमकी दे डाली. बदनामी के डर से पीड़ित महिला ने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में नहीं बताया.

आरोपी अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) करने की धमकी देकर लगातार 4 महीने तक महिला का शारीरिक शोषण (Sexually Abuse) करता रहा. आखिरकार आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. फिर विद्याधरनगर थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

12 साल की मासूम से दरिंदगी की कोशिश

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक मकान मालिक ने किराएदार की 12 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी (Attempt Of Rape) करने की कोशिश की. 12 वर्षीय मासूम बुधवार को जब स्कूल से वापस लौटी और अपने कमरे में जाने लगी तभी मकान मालिक ने उसका हाथ पकड़ लिया. मकान मालिक (Owner) मासूम को खींच कर अपने कमरे में ले गया और उसका मुंह बंद कर अश्लील हरकत करने लगा.

मासूम के रोने और शोर मचाने पर आरोपी ने उसे चुप रहने के लिए कहा. साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर मासूम और उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान बच्ची की मां वहां पहुंच गई. तब खुद को बचाने के लिए मकान मालिक ने मासूम पर कमरे में पैसे चुराने की नीयत से घुसने का आरोप लगाया.

बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने पहुंच आरोपी मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. यहां भी भनक लगते ही आरोपी मकान मालिक फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details