जयपुर. मानसून बीत जाने के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्य सड़कों के नवीनीकरण पर 37 करोड रुपए खर्च करेगा. साथ ही निलय कुंज योजना में विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति भी जारी की गई. पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में आमजन को स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए 50 हजार वर्ग मीटर में पहला ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशों की पालना में जेडीए ने शहर की मुख्य सड़कों का नवीनीकरण करने का फैसला लिया है. करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का नवीनीकरण कार्य करवाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.
50 हजार वर्ग मीटर में पहला ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा पढे़ं:संसद के शून्यकाल में सांसद दीया कुमारी ने उठाया जयपुर के रामगढ़ बांध का मुद्दा
जेडीसी के अनुसार जोन 7 में 15.9 करोड़ रुपए की लागत से मुख्य सड़क का नवीनीकरण, जोन 4 में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का नवीनीकरण, थर्मोंप्लास्टिक और एनामेल पेंट कार्य, जोन 5 में 2.66 करोड़ की लागत से पेंटिंग और मार्किंग का कार्य, जोन 2 में 2.85 करोड़ से मुख्य सड़कों का नवीनीकरण, जोन 6 में 3.30 करोड़ की लागत से सड़क का नवीनीकरण, मेट्रो एनक्लेव योजना में 7.5 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य, पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में 3.5 करोड़ की लागत से एचटी लाइन के नीचे सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा. जेडीसी ने तकनीकी शाखा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के नवीनीकरण के कार्य के दौरान ड्रेनेज सिस्टम, मीडियन और आसपास के भवन प्रभावित ना हो.
इस दौरान बैठक में निलय कुंज योजना में विद्युतीकरण कार्य किए जाने की स्वीकृति जारी की गई. वहीं, पीडब्ल्यूसी की बैठक में अधिकारियों को पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के नीचे 13 मीटर के सेफ्टी कॉरिडोर में फेंसिंग करते हुए ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के निर्देश दिए. यहां लगभग 50,000 वर्ग मीटर में ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. बुधवार को जेडीए के 25 अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसके बाद से जेडीए प्रशासन में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव आए अधिकारी-कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है. जेडीए के 78 अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई थी.