राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध बिल्डिंग के खिलाफ जेडीए की बड़ी कार्रवाई...इमारत के चौथे फ्लोर को किया ध्वस्त

जयपुर के जगतपुरा में एक बार फिर अवैध बिल्डिंग्स पर जेडीए ने कार्रवाई की. एनआरआई सर्किल के पास आरएफसी कॉलोनी में भूखण्ड A-64 में अवैध रूप से बनाई गई चौथी मंजिल को ध्वस्त किया गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे बिल्डर्स ने जमकर विरोध किया.

Illegal Building in Jaipur, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 17, 2019, 5:36 PM IST

जयपुर. राजधानी में जेडीए अवैध बिल्डिंग पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में आज जगतपुरा के आरएफसी कॉलोनी में अवैध रूप से बनाई गई G+4 आवासीय यूनिट पर कार्रवाई की गई. बिना अनुमति के G+4 फ्लैट्स का निर्माण किया गया था. जिस पर लोकण्डा सिस्टम से छत को पंचर कर कार्रवाई की गई.

जयपुर में अवैध बिल्डिंग पर जेडीए ने की कार्रवाई

पढ़ें-जुगाड़ की सरकार ज्यादा समय नहीं चल सकती : सतीश पूनिया

इस दौरान मौके पर भारी जाप्ता मौजूद रहा. जोन 9 एनआरआई सर्किल के पास की गई. इस कार्रवाई के लिए सुबह 5 बजे ही जेडीए की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंच गई. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में निर्माणकर्ता और बिल्डर भी वहां पहुंचे और जेडीए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिल्डर ने बताया कि जेडीए अधिकारी बड़ी संख्या में जाप्ता लेकर बिना नोटिस दिए बिल्डिंग पर कार्रवाई करने पहुंचे. जिसका विरोध भी किया गया. उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अब जेडीए की कार्रवाई के खिलाफ बिल्डर्स सड़कों पर आएंगे. जेडीए के नुमाइंदे जो भी बिल्डिंग तोड़ने जाएंगे, उनके आमने-सामने होकर पुरजोर विरोध किया जाएगा.

वहीं जेडीए की ओर से जोन 10 में पालड़ी मीना क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बनाए जाने के प्रयास को विफल किया. यहां अवैध रूप से बनाई गई ग्रेवल रोड और बाउंड्री वॉल को जेसीबी की मदद से हटाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details