राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO: जेसीटीएसएल की नई मिडी बस टूटे गेट के साथ दौड़ रही सरपट

जेसीटीएसएल में 100 नई डीजल बसें शुरू की जा रही हैं. इनमें से 50 बसों का संचालन बगराना डिपो से किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इन बसों की खरीद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि 15 दिन में टूटा बस का गेट कर रहा है. वायरल वीडियो में गलता गेट पर मिडी बस के गेट टूटने का दृश्य नजर आ रहा है.

मिडी बस टूटे गेट के साथ दौड़ रही, Midi bus running with broken gate
मिडी बस टूटे गेट के साथ दौड़ रही

By

Published : Mar 23, 2021, 10:32 AM IST

जयपुर. सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में हाल ही में हुई मिडी बसों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर गलता गेट पर एक मिडी बस के गेट ने टूटकर खरीद में भ्रष्टाचार की कहानी भी बयां कर दी है. कारण साफ है इन बसों का संचालन महज 15 दिन पहले शुरू हुआ है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और अब मिडी बस के गेट टूटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बस बगराना डिपो की बताई जा रही है. बस गलता गेट से निवारू रुट पर संचालित थी. ऐसे में टूटे गेट के साथ ही बस राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही.

मिडी बस टूटे गेट के साथ दौड़ रही

बता दें कि बीते 6 मार्च को राजस्थान एसीबी ने 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उसी दिन सुबह जयपुर वासियों के लिए जेसीटीएसएल की तरफ से 50 नई मिडी बसों का संचालन शुरू किया गया था.

पढ़ें-उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

हालांकि ये बसें भ्रष्टाचार की बुनियाद पर शुरू हुई, चूंकि इन बसों को जयपुर में संचालन और बगराना डिपो में ट्रांसपोर्ट कंपनी को तमाम भौतिक सुविधाएं मुहैया करवाने के एवज में वीरेंद्र वर्मा ने 10 लाख रुपए की घूस की मांग की थी. एसीबी की ओर से जेसीटीएसएल और निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की घूसखोरी का पर्दाफाश करने के बाद फिलहाल मामले की और परतें खोलने के लिए पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details