जयपुर. सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड में हाल ही में हुई मिडी बसों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर गलता गेट पर एक मिडी बस के गेट ने टूटकर खरीद में भ्रष्टाचार की कहानी भी बयां कर दी है. कारण साफ है इन बसों का संचालन महज 15 दिन पहले शुरू हुआ है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और अब मिडी बस के गेट टूटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बस बगराना डिपो की बताई जा रही है. बस गलता गेट से निवारू रुट पर संचालित थी. ऐसे में टूटे गेट के साथ ही बस राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही.
बता दें कि बीते 6 मार्च को राजस्थान एसीबी ने 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उसी दिन सुबह जयपुर वासियों के लिए जेसीटीएसएल की तरफ से 50 नई मिडी बसों का संचालन शुरू किया गया था.