जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की वर्षगांठ पर चल रहे भाजपा के अभियान के तहत आगामी 20 जून को भाजपा की दूसरी वर्चुअल रैली होगी. जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए प्रदेश के बीकानेर और जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिला मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संबोधित करेंगे. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस वर्चुअल रैली के पोस्टर का विमोचन किया.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुए जनसंवाद वर्चुअल रैली के पोस्टर विमोचन के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अमित गोयल, मीडिया प्रभारी विमल कटियार और बीजेपी सोशल मीडिया प्रमुख हीरेंद्र कौशिक के साथ ही पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली का काम देख रहे प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच मौजूद रहे.
पढ़ें:गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई
पोस्टर के विमोचन के बाद प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने बताया कि इस वर्चुअल रैली का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा और इसके लिए पार्टी ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. दाधीच के अनुसार बीकानेर रोड जोधपुर संभाग के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को इस वर्ष पर रैली से जुड़ने का आह्वान किया गया है.