जयपुर. राजधानी में मोबाइल चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन राहगीरों से झपट्टा मार मोबाइल लेकर रफूचक्कर होने की घटनाएं सामने आती रहती है. लेकिन अब तो शातिर बदमाश छोटे बच्चों को भी नहीं बक्श रहे हैं. बच्चों के हाथ से भी एक बदमाश मोबाइल लेकर 9-2 ग्यारह हो गया था. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे धर-दबोचा.
दरअसल, जयपुर के खासा कोठी पुलिया के नीचे एक दम्पति किसी काम से खड़ा था. इसी दौरान उन्होंने अपना मोबाइल अपनी बच्ची को गेम खेलने दे दिया. लेकिन तभी पास ही नजरें गड़ाए खड़े एक शातिर ने बच्ची के हाथ पर झपट्टा मार मोबाइल लेकर फरार हो गया. लेकिन इसी बीच बच्ची चिल्लाई तो पास ही ट्रैफिक कण्ट्रोल करने में जुटे यातायात पुलिसकर्मियों ने तुरंत मामले को भांपते हुए बदमाश का पीछा करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी