राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तय अवधि में अधूरा आरोप पत्र पेश तो भी जमानत का अधिकार

राजस्थान हाईकोर्ट की ने बायो डीजल धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. वहीं गैंग रेप के मामले में तय अवधि में आरोप पत्र पेश नहीं करने पर आरोपी महावीर सिंह और महेश चन्द्र को जमानत पर रिहा कर दिया.

राजस्थान हाईकोर्ट आरोपियों रिहा ,Rajasthan High Court orders

By

Published : Oct 25, 2019, 8:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि यदि जेल में बंद आरोपी के खिलाफ तय समयावधि में अधूरा आरोप पत्र पेश करने पर उसे लौटा दिया जाता है. समयावधि पूरी होने तक पूर्ण आरोप पत्र पेश नहीं किया जाता तो आरोपी को सीआरपीसी की धारा- 167(2) के तहत रिहा होने का अधिकार है.

अधूरा आरोप पत्र पेश करने पर भी जमानत का अधिकार

इसके साथ ही अदालत ने बायो डीजल धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार आरोपी याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. जिसे न्यायाधीश पंकज भंडारी की एकलपीठ ने नवीन पंवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता अजय जैन ने अदालत को बताया कि कानोता थाना पुलिस ने याचिकाकर्ता को बायो डीजल धोखाधड़ी के मामले में गत 19 जून को गिरफ्तार किया था, जिसे पुलिस की ओर से दो बार निचली अदालत में अधूरा आरोप पत्र पेश किया गया था, जिसे अदालत ने पुलिस को लौटा दिया.

पढ़ेंःदिवाली से पहले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अब उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

वहीं तय 90 दिन की अवधि में पूर्ण आरोप पत्र पेश नहीं करने पर याचिकाकर्ता की ओर से सीआरपीसी की धारा- 167(2) के तहत रिहा करने का प्रार्थना पत्र पेश किया गया. इसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया. इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा कर दिया है. वहीं न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने शिवदासपुरा थाना इलाका में गैंग रेप के मामले में तय अवधि में आरोप पत्र पेश नहीं करने पर आरोपी महावीर सिंह और महेश चन्द्र को जमानत पर रिहा किया है. वहीं अदालत ने आरोप पत्र देरी से पेश करने को लेकर आदेश की कॉपी डीजीपी को भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details