जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लेने के बाद अब जयपुर पुलिस सख्ती बरतने जा रही है. शुक्रवार शाम 6 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने के साथ ही जयपुर पुलिस की शहर में 70 से भी अधिक स्थानों पर कड़ी नाकाबंदी की जाएगी. वहीं इस दौरान जो भी व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया गया उसके वाहन को सीज किया जाएगा और उसके साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा चालान काटा जाएगा.
पढ़ें:बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या
इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए चारों जिलों के डीसीपी को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही लोगों से भी वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति लापरवाही बरतता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर पुलिस द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है और इसके साथ ही यदि बेवजह बाहर घूमते हुए पाए गए तो चालान के रूप में आर्थिक क्षति उठाने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही लोगों को यह भी आश्वस्त किया गया है कि शहर के प्रत्येक इलाकों में खाद्य सामग्री, फल, सब्जी व दूध इत्यादि की आपूर्ति लगातार बनी रहेगी. ऐसे में लोग जल्दबाजी ना करें और अपने नजदीकी दुकान से आवश्यकता पड़ने पर सामान लें.