जयपुर.राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों पर मांझे से बचाने के लिए सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाकर मांझे से बाइक सवार लोगों का जीवन बचाने के लिए पुलिस ने 300 से भी ज्यादा सेफ्टी शिल्ड लगवाए हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग न करने की भी अपील की जा रही है.
सेफ्टी शिल्ड से मांझा टकराने से चालक के शरीर तक नहीं पहुंचेगा, जिससे दुर्घटना होने की संभावना नहीं होगी. आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने नवाचार करते हुए चाइनीज मांझा के संकट में पतंगबाजी की डोर से बचाने के लिए मोटरसाइकिल पर सेफ्टी शिल्ड लगवाएं. पतंग की डोर से कटकर बाइक सवार लोग घायल हो जाते हैं, जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में दुर्घटना होने से बचाव के लिए पुलिस ने बाइक पर निशुल्क सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं और लोगों को जागरूक किया है.