राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः स्मैक और एक लाख रुपए की नकदी के साथ पकड़े गए दो तस्कर - Jaipur Police action smuggler arrested

क्राइम ब्रांच की टीम और बनीपार्क थाना पुलिस ने शनिवार को एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही  एक लाख रुपए नगद भी बरामद की है.

जयपुर की खबर Jaipur Crime Branch Team

By

Published : Nov 23, 2019, 7:36 PM IST

जयपुर.पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने राजधानी की बनीपार्क थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी काफी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को दबोचने के बाद बनीपार्क थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी कि चांदपोल श्मशान घाट के बाहर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्कर लंबे समय से स्मैक बेच रहे हैं. जिस पर क्राइम ब्रांच टीम ने बनीपार्क थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए चांदपोल श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार का सामान देने वाली एक दुकान पर दबिश देकर मादक पदार्थ बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: स्पेशल: अनूठा विद्यालय...जहां प्रारंभिक शिक्षा के साथ बच्चों को बना रहे संस्कारी, पढ़ा रहे वेद

पुलिस में स्मैक बेचते हुए झालावाड़ निवासी मांगीलाल और शास्त्री नगर कच्ची बस्ती निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 ग्राम से अधिक स्मैक और एक लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है. आरोपी मादक पदार्थ कहां से लेकर आते हैं इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details