जयपुर. श्याम नगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर नेटवर्किंग के जरिए कई लोगों के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी करने का आरोप है. राजस्थान पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है.
करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में आरोपी पिता और पुत्र प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से गिरफ्तार - अपराध
जयपुर की श्यामनगर थाना पुलिस ने करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के मामले में नरेंद्रपाल कक्कड़ और उसके बेटे मनीष कक्कड़ को गिरफ्तार किया है. दोनों ठगों को पुलिस ने अहमदाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर ले आई है. कक्कड़ पिता पुत्र के खिलाफ जयपुर, अलवर सहित कई थानों में भी ठगी के मामले दर्ज है.
दरअसल, जयपुर के श्यामनगर थाने में परिवादी कुंजबिहारी ने ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें नरेंद्र पाल कक्कड़ और मनीष कक्कड़ द्वारा ठगी का शिकार होना बताया था. जिसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोप में अहमदाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर नरेंद्र पाल कक्कड़ और उसके पुत्र मनीष कक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. दोनो ने मिलकर नेटवर्किंग के जरिए परिवादी से 3 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी की थी.
पुलिस के अनुसार ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र विभिन्न कंपनियों के रिचार्ज के नाम पर लोगों से रुपए लेते हैं और फिर रिचार्ज कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. जिसके बाद मौका देखकर अपना ठिकाना बदलकर फरार हो जाते. ऐसे में दोनों पिता पुत्र कई लोगो को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर चुके है. कक्कड़ पिता पुत्र के खिलाफ जयपुर, अलवर सहित कई थानों में भी ठगी के मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस ठग नरेंद्रपाल कक्कड़ और मनीष कक्कड़ से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद और भी कई ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है.