जयपुर. राजधानी जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले 2 महीनों में वाहन चोरी व नकबजनी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए वेस्ट के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप और एक एलईडी बरामद की है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोकेश उर्फ लवकेश शर्मा जमवारामगढ़ तहसील का रहने वाला है. यहां जयपुर में खिरणी फाटक के पास किराए से रहता है. दूसरा आरोपी प्रदीप उर्फ राहुल मीणा दौसा में मंडावर का रहने वाला है, वह अब बांदीकुई में रहता है और तीसरा आरोपी दौसा में बसवा का रहने वाला विनोद कुमार शर्मा है. इनमें लवकेश उर्फ लोकेश चंद्रभान थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ जयपुर जिले के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज है. वहीं आरोपी विनोद के खिलाफ 4 मुकदमे और प्रदीप उर्फ राहुल मीणा के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. यह तीनों आरोपी दिन में सूने मकानों व दुकानों की रेकी करते थे. इसके बाद रात को ताले तोड़कर नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.