जयपुर.नगर निगम प्रशासन राजस्व को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है. राजस्व शाखा ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर हवामहल जोन पश्चिम में 11 दुकानों को कुर्क किया है. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विद्युत पोल पर लगाए गए अवैध एरियल केबल के कनेक्शन भी काटे गए हैं. साथ ही निगम ने 5 भूखंडों की नीलामी से 7 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त किया है.
जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में दोनों निगम कमिश्नर ने संयुक्त रूप से राजस्व इकट्ठा करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद निगम की राजस्व शाखा ने भी बकायेदारों पर सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. इस क्रम में हवामहल जोन पश्चिम में कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को कुर्क किया गया है. नगरीय विकास कर बकाया होने के चलते पुरोहित जी का कटला में कुर्की की कार्रवाई की गई. वहीं सी स्कीम स्थित अहिंसा सर्किल से अशोक मार्ग के बीच अवैध एरियल केबल को हटाने की कार्रवाई भी की गई है.