जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी जंग में जयपुर नगर निगम साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ बेसहारा लोगों और पशु पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है. निराश्रित पशुओं के लिए चारा और कुत्तों के लिए रोटी की व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है.
नगर निगम का प्रयास है कि संकट की इस घड़ी में इंसान तो क्या कोई जानवर भी भूखा ना रहे, इसे ध्यान में रखते हुए श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के जरिए निराश्रित गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की गाड़ियों के जरिए ही ये हरा चारा निराश्रित गोवंश तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन अक्षय पात्र रसोई से 7 से 8 हजार रोटियां बनवा कर शहर के कुत्तों को वितरित की जा रही है.
प्रत्येक जोन में इस काम के लिए विशेष हूपर लगाए गए हैं. जिसमें एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. संपदा निदेशक मुकेश कायथवाल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह पक्षियों को दाना डालने का कार्य भी किया जा रहा है.