जयपुर.नगर निगम ग्रेटर की नवनिर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर महापौर की कुर्सी संभाली. कुर्सी संभालने के बाद उन्होंने जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी और गणेश जी को नमन किया. साथ ही अपने साथ लाई हुई हल्दी घाटी और ब्रज की मिट्टी की सौगंध खाकर कहा कि मैं नगर निगम बेटर में भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगी, ना तो खाऊंगी और ना ही खाने दूंगी.
ग्रेटर नगर निगम में भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगी सौम्या गुर्जर महापौर की कुर्सी संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुई. ब्रज और हल्दी घाटी की मिट्टी की कसम खाकर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था उसी तरह वे भी नगर निगम ग्रेटर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगी.
सौम्या गुर्जर ने संभाला कार्यभार पढ़ें-राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष ने लिखा CM को पत्र, "कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के आधार पर अधिवक्ताओं को दें राजनीतिक नियुक्तियां"
गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से पूरे भारत में इंदौर शहर पहले नंबर पर है, उसी तरह से जयपुर शहर को भी जनता के सहयोग से पहले नंबर पर लेकर आऊंगी. चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर किसी काम में आती है. चुनौतियों से डटकर मुकाबला कर जयपुर को पहले नंबर पर लेकर आएंगे. नगर निगम ग्रेटर में पहले जो गड़बड़ियां चल रही थी वह अब नहीं चलेगी.
मेरे काम में मेरे पति का नहीं होगा हस्तक्षेप
सौम्या गुर्जर ने अपने कामकाज में अपने पति के हस्तक्षेप को बिल्कुल इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पति का नगर निगम के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब मैं महापौर हूं तो मैं ही काम करूंगी. करौली नगर परिषद में मेरे पति ने ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा की तर्ज पर ही काम किया, उनके सामने विपत्तियां जरूर आई लेकिन मेरे पति ने बहुत अच्छा काम किया.
अवैध निर्माण में लिप्त निगम अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
गुर्जर ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे. नगर निगम ग्रेटर के सामने अवैध दुकानों के निर्माण को लेकर कहा कि यदि इसमें कोई भी नगर निगम का अधिकारी लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. गरीबों का कोई काम नहीं रुकने दिया जाएगा, हम उनका पूरा साथ देंगे. रसूखदारों का कोई अवैध काम नहीं होने दिया जाएगा और ना ही उनके अवैध कामों को समर्थन दिया जाएगा.
स्वच्छता पर रहेगा ज्यादा फोकस
सौम्या गुर्जर ने कहा कि उनका स्वच्छता पर ज्यादा फोकस रहेगा. कचरा संग्रहण के लिए डोर टू डोर जो गाड़ियां नहीं पहुंच रही है, उन्हें पूरी तरह से चलाया जाएगा. इस संबंध में बीवीजी कंपनी को नोटिस भी दिया जाएगा. स्वच्छता के लिए मैं तो अपना समय दूंगी ही, साथ ही जनता से भी अपील करूंगी कि वह भी स्वच्छता के लिए हमारा सहयोग करें.
जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा
नगर निगम की आर्थिक स्थिति को लेकर सौम्या गुर्जर ने कहा कि गुरुवार को ही मैंने दस्तावेज देखे हैं. नगर निगम की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. इस आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नगर निगम के बकाया टैक्स को वसूल किया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
पढ़ें-Exclusive Interview: नवनिर्वाचित महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा- जयपुर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगी प्राथमिकता
सौम्या गुर्जर ने कहा कि निगम के अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण ही निगम का रेवेन्यू पूरा नहीं आ रहा. जहां छोटा मकान बनता है, वहां निगम के अधिकारी 4 बार पहुंच जाते हैं और बड़ी बिल्डिंग की ओर उनका ध्यान नहीं है. निगम का रेवेन्यू पूरा वसूल किया जाए, इसके सभी उपाय किए जाएंगे.
फीस माफ करने वाले सभी स्कूलों का होगा यूडी टैक्स माफ
सौम्या गुर्जर ने कहा कि जिन स्कूलों ने बच्चों की फीस माफ कर दी है, उन्हें टैक्स से मुक्त किया जाएगा. उनसे यूडी टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी. साथ ही सरकारी विभागों में जो टैक्स बकाया है, उसकी वसूली की जाएगी. जेडीए से भी बकाया वसूला जाएगा.
सरकार ना करे पक्षपात, सफाई कर्मचारियों की हो भर्ती
सरकार से भी अपील की जाएगी कि वह दोनों नगर निगम में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं करें. नगर निगम हैरिटेज के लिए सरकार ने 4000 सफाई कर्मचारी लगाए, तो वहीं ग्रेटर के लिए 3 हजार कर्मचारी लगाए गए. गुर्जर ने कहा कि वे सरकार से अपील करेंगी कि सफाई कर्मचारियों की और भर्ती की जाए. यदि सरकार इस भर्ती में विलंब करती है तो वह अपने स्तर पर ही सफाई कराएंगे.