जयपुर. प्रशासनिक पद पर कार्यरत अधिकारियों के दूसरे पहलू भी होते हैं. शनिवार को इन्हीं पहलुओं को जानने के लिए 'द लिटरेचर ऑफ लाइफ थार' की शुरुआत की गई, जिसमें अंशु हर्ष ने जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से उनके व्यक्तित्व, सामाजिक और प्रशासनिक जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को टटोला.
इससे पहले जगरूप सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि फिलहाल वे सेवा प्रदाता की भूमिका निभा रहे हैं. समाज के लिए उन्होंने एनजीओ भी चला रखे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैन इज सोशल एनिमल और सोशल एनिमल से आगे उसमें कहीं न कहीं पॉलीटिकल एनिमल भी आता है.