जयपुर. ग्रेटर नगर निगम के मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में सोमवार को 6 मैरिज गार्डन सीज किए गए. इनमें से 4 मैरिज गार्डन के संचालकों ने 7 लाख 36 हजार का बकाया जमा कराया. वहीं, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद आयोजना शाखा ने 995 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया. कोरोना के चलते आयोजना शाखा में तकरीबन 1080 प्रकरण निस्तारित नहीं हुए थे. आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त आयोजना जगत राजेश्वर और आयोजना शाखा की टीम ने अभियान के तहत कार्य करते हुए 2 दिन में 995 प्रकरणों का निस्तारण किया.
दावा है कि बकाया 85 प्रकरण आवेदक के स्तर से सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण निस्तारित नहीं किए जा सके. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें. लोक सेवा गारंटी अधिनियम का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने आयोजना शाखा को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्यों का सोपानक्रम बनाने के आदेश दिए हैं. कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोसीजर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनसाधारण को सुविधा हो सके.