जयपुर.राजधानी में एक बार फिर पुलिस की सजगता के चलते एटीएम लूटने की वारदात टल गई. अमूमन पुलिस वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचती है, लेकिन इस घटना में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन बदमाश मौके से भाग छुटे. हालांकि एटीएम में रखे 10 लाख रुपये बच गए. वहीं इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दरअसल, शहर के बड़ का बालाजी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को देर रात दो बदमाशों द्वारा उखाड़ने का प्रयास किया जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह दो बदमाश लोहे की रॉड से एटीएम उखाड़ते नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों बदमाशों में से एक के हेलमेट तो दूसरे के टोपी पहनी हुई थी. लेकिन जिस समय शातिर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी बैंक के मुंबई मुख्यालय में अलर्ट सायरन बज गया. जिस पर मुंबई मुख्यालय से भाखरोटा थाना पुलिस को सूचना दी गई.