राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः मोबाइल में नहीं होगा आरोग्य सेतु ऐप तो रेलवे कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश - आरोग्य सेतु एप

देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के कई आदेश जारी की. जिनके निर्देशों पर डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने सभी कर्मचारियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए.

ईटीवी भारत खबर,  Jaipur news
आरोग्य सेतु एप नहीं होने पर रेलवे कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश

By

Published : May 16, 2020, 3:34 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, तो वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के कोरोना वायरस हो जाने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया.

आरोग्य सेतु एप नहीं होने पर रेलवे कार्यालयों में नहीं मिलेगा प्रवेश

आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के निर्देशों पर डिप्टी जीएम लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने सभी कर्मचारियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए. यह निर्देश सभी मुख्यालय और रेल मंडल को जारी किए गए हैं. वहीं सभी कर्मचारियों को भारत सरकार के द्वारा बनाए गए आरोग्य सेतु एप को मोबाइल में रखना अनिवार्य होगा.

बिना एप के नहीं मिलेगा प्रवेश

इसके अलावा मुख्यालय में कार्यरत और बाहर से आने वाले व्यक्ति जिसकी पोस्टिंग मुख्यालय में नहीं है. मुख्यालय में वह तभी प्रवेश कर सकेगा जब उसके मोबाइल के अंतर्गत आरोग्य सेतु एप होगा. साथ ही हर विभाग में इसको लेकर एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा. जो कर्मचारी की शारीरिक स्थिति की निगरानी करेगा और किसी कर्मचारी में कोरोना के प्राथमिक लक्षण पाए गए, तो गाइडलाइन के तहत उसकी जानकारी तुरंत नोडल मेडिकल ऑफिसर और नोडल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को दी जाएगी.

बाहरी लोगों पर लगाई जाएगी रोक

इसके अलावा अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध या पॉजिटिव पाया जाता है, तो कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी और सभी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम भी करवाया जाएगा. साथ ही मुख्यालय में आने वाले सभी वाहनों को सैनेटाइज किया जाएगा. वही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक दूसरे से दूरी भी बनाए रखना भी अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details