राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई...50 लाख का सामान जब्त

जयपुर एयरपोर्ट पर एक ही दिन में कस्टम विभाग ने दो मामलों पर कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से गिरफ्तार किए गए समानों की कुल कीमत करीब 50 लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है. कस्टम विभाग तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई, 50 लाख का सामान जब्त

By

Published : Aug 2, 2019, 12:50 PM IST

जयपुर.राजधानी एयरपोर्ट पर एक ही दिन में कस्टम विभाग ने दो मामलों पर कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से कुल 1 किलो 17 ग्राम सोना और करीब 96 हजार 600 विदेशी सिगरेट बरामद हुई है, जिनकी कुल कीमत करीब 50 लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है. विभाग द्वारा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-जयपुर: कांग्रेस ने खेला सॉफ्ट हिंदुत्व का दाव, विधानसभा में गहलोत ने लगवाए राम के नारे

जानकारी के अनुसार सांगानेर एयरपोर्ट पर गुरुवार को दो यात्री शरीर में 1 किलो 17 ग्राम सोना तस्करी कर दुबई से जयपुर पहुंचे थे,लेकिन कस्टम विभाग की जांच में पकड़े गए. गिरफ्तार हुए दोनों व्यक्ति कर्नाटक और दिल्ली से हैं. कर्नाटक निवासी शेख सिद्दीकी और दिल्ली निवासी इरफान से कस्टम विभाग की ओर से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन्हीं में से एक यात्री के बैग से 96 हजार 600 विदेशी सिगरेट भी जब्त की गई है, इस सिगरेट की कीमत लगभग 14 लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं दोनों यात्रियों से जब्त सामान की कीमत लगभग 50 लाख रूपए से भी अधिक है.

जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई, 50 लाख का सामान जब्त

पढ़ें- अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी

बता दें कि जुलाई महीने में भी इस तरह से रेक्टम में सोना लेकर आने का मामला पकड़ाया जा चुका है,लेकिन यह पहला मौका है जब कोई तस्कर सोना और विदेशी सिगरेट इतनी बड़ी मात्रा में लेकर जयपुर पहुंचा है. वहीं कस्टम विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गई और उन्हें मौके पर बुला लिया गया. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक ही दिन में यह दूसरा मौका है जब कस्टम विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details