राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पान मसाला के सैंपल Unsafe, चिकित्सा विभाग ने रिकॉल के दिए निर्देश - Jaipur news

जयपुर में चिकित्सा विभाग की टीम लगातार पान मसाला के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दरअसल, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने मिनरल आयल युक्त पान मसाला, फ्लेवर सुपारी, मैग्नीशियम कार्बोनेट और निकोटिन तंबाकू युक्त पान मसाला पर रोक लगाई थी. उसके बाद चिकित्सा विभाग इसे लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है.

जयपुर चिकित्सा विभाग कार्रवाई, Jaipur Medical Department action

By

Published : Nov 15, 2019, 5:37 PM IST

जयपुर.चिकित्सा विभाग की टीम ने 4 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाए गए. इस अभियान के तहत पाया गया कि बड़ी मात्रा में पान मसाला कंपनियों के प्रोडक्ट अनसेफ पाए जा रहे हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने ब्रांडेड पान मसाला के 9 सैंपल उठाए थे. जिसमें से 7 सैंपल अनसेफ पाए गए हैं. विभाग की टीम ने इसकी बिक्री और भंडारण पर रोक लगा दी है.

चिकित्सा विभाग की ओर से हो रही पान मसाला के खिलाफ कार्रवाई

वहीं जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जो सैंपल टीम द्वारा उठाए गए थे. उन्हें प्रतिबंधित मैग्निशियम कार्बोनेट और मिनरल ऑयल की मिलावट पाई गई है. जिसके बाद सीएमएचओ ने बताया कि अनसेफ पाए गए इन पान मसाला में रजनीगंधा, बाहर सेलेक्ट, नवरत्न, विमल, तानसेन ब्लू ,आदि शामिल है.

पढ़ें- जयपुर: खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार का दिन आखिरी, 8 जोन में लगाए जा रहे शिविरों का होगा समापन

ऐसे में अब टीम लगातार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है और इसके भंडारण और बिक्री पर रोक लगा रही है. साथ ही बाजार में बेचे जा रहे इन प्रोडक्ट को रिकॉल करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में सीएमएचओ का कहना है कि अनसेफ पाए गए पान मसाला के मामलों को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details