रेनवाल (जयपुर).कस्बे के सूरज भवन धर्मशाला में आयोजित शिविर में 264 युवाओं ने रक्तदान किया. अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विधायक बाबूलाल नागर शामिल हुए. नागर ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान एक ऐसा दान है, जो लोगो का जीवन बचाता है. उन्होने कहा क रेनवाल में रक्तदान के प्रति युवाओं में काफी जागरूकता है.
वहीं नागर ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बाबा साहेब डॉ. भीमाराव अंबेडकर के 64वें महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में दिन भर युवाओं की भीड़ रही. शिविर में एएसपी लक्षमण दास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल गीला सहित कई गणमान्य लोग अतिथियों के रूप में मौजूद रहे.