राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रेनवाल में अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे शिविर में 264 युवाओं ने किया रक्तदान - अंबेडकर सेवा संस्थान

जयपुर के रेनवाल में अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे शिविर में 264 युवाओं ने रक्तदान किया. वहीं शिविर में आए पूर्व मंत्री और विधायक बाबूलाल नागर ने रक्तदाताओं का किया उत्साह वर्धन किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Jaipur news, Ambedkar Seva Sansthan, जयपुर समाचार, रक्तदान
रेनवाल में अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे शिविर में 264 युवाओं ने किया रक्तदान

By

Published : Dec 7, 2019, 11:48 AM IST

रेनवाल (जयपुर).कस्बे के सूरज भवन धर्मशाला में आयोजित शिविर में 264 युवाओं ने रक्तदान किया. अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री विधायक बाबूलाल नागर शामिल हुए. नागर ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान एक ऐसा दान है, जो लोगो का जीवन बचाता है. उन्होने कहा क रेनवाल में रक्तदान के प्रति युवाओं में काफी जागरूकता है.

रेनवाल में अंबेडकर सेवा संस्थान के दूसरे शिविर में 264 युवाओं ने किया रक्तदान

वहीं नागर ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बाबा साहेब डॉ. भीमाराव अंबेडकर के 64वें महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में दिन भर युवाओं की भीड़ रही. शिविर में एएसपी लक्षमण दास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगोपाल गीला सहित कई गणमान्य लोग अतिथियों के रूप में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- नाटक ‘रूहें‘ में प्रदर्शित हुई राज्य की अस्थिरता और उसके गौरव की कहानी

कार्यक्रम संयोजक पवन उज्जवल, अंबेडकर सेवा संस्थान अध्यक्ष बजरंग बली मनोहर आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान सभी रक्तदाताओं को सुरक्षा के लिए हैलमेट दिए गए. इस मौके पर अतिथि के साथ भाड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details