जयपुर. थानागाजी दुष्कर्म मामले में सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी अब चार दिन बाद रिपोर्ट पेश करेगी. केसी वर्मा ने इसके लिए सोमवार को चार दिन का समय और मांगा है. यह रिपोर्ट सोमवार को गृह विभाग को सौंपनी थी, लेकिन केसी वर्मा का कहना है कि अभी रिपोर्ट में कुछ तथ्य और जुटाने हैं. इसके लिए सरकार से थोड़ा समय मांगा है.
गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित करने के लिए संभागीय आयुक्त को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद दोषी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी. इससे पहले दलित संगठन संबंधित थाना इंचार्ज और एसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग लगातार कर रहे हैं. लेकिन सरकार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ किसी भी तरीके की कार्रवाई करने से पहले एक बार अपने स्तर पर जांच रिपोर्ट तैयार करना चाहती है. ऐसे में केसी वर्मा की रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों का भविष्य तय करेगी.