राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU में 15 करोड़ की लागत से बनेगा इनक्यूबेशन सेंटर, विद्यार्थियों को शोध और स्टार्टअप में मिलेगी मदद - जयपुर न्यूज

जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को जल्द ही इनक्यूबेशन सेंटर की सौगात मिलने वाली है. इसके लिये 15 करोड़ की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. सेंटर के जरिये विद्यार्थी अपने नए शोध और स्टार्टअप को एक नए सिरे से शुरू कर सकेंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
RU में बनेगा इन्क्यूबेशन सेंटर

By

Published : Jan 30, 2020, 6:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक नया इनक्यूबेशन सेंटर बनाने जा रहा है. करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाला इनक्यूबेशन सेंटर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नई सौगात लेकर आएगा, जिसके जरिए विद्यार्थी अपने नए शोध और स्टार्टअप को एक नए सिरे से शुरू करेंगे.

RU में बनेगा इन्क्यूबेशन सेंटर

रूसा के तहत बनाए जा रहे इस इनक्यूबेशन सेंटर के लिए राशि जारी हो चुकी है और विश्वविद्यालय प्रशासन इनके निर्माण के लिए जगह भी तलाश रहा है और जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा. विश्विद्यालय अगले सत्र से पहले विद्यार्थियों को इसकी सौगात देने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ेंः आबकारी विभाग ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर मारा छापा, भारी मात्रा में शराब और पैकिंग सामग्री बरामद

इसके निर्माण के बाद इनक्यूबेशन सेंटर में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के साथ-साथ उद्यमिता की क्षमता, उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए संसाधन प्राप्त करने में सहायता, देश भर में हो रहे नवाचार के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों की स्केल परफॉर्मेंस बढ़ सके.

आरयू के कुलपति आरके कोठारी ने कहा है कि 15 करोड़ की लागत से इन्क्यूबेशन सेंटर बनाया जा रहा है. इसकी राशि भी प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही जगह देखकर सेंटर को बनाया जाएगा. कुलपति ने कहा की विद्यार्थियों को स्टार्ट अप में जगह मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details