जयपुर.पर्यटन विभाग ने दो दिवसीय तीज मोहत्सव का कार्यक्रम रखा है, जिसमें तीज माता की सवारी 3 और 4 अगस्त को शाम 4 बजे त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर चौगान स्टेडियम स्थित तालाकटोरा पहंचेंगी. तीज माता की सवारी भव्य लवाजमा हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैंडबाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी.
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्त तैनात होगा. पर्यटन विभाग की ओर से तीज माता की सवारी देखने के लिए पर्यटकों के बैठने के लिए बरामदों पर विशेष व्यवस्था की गई है. सवारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से कलाकारों को बुलाया गया है. बाड़मेर से गैर नृत्य कलाकार, बांदीकुई से बहेरूपिया कलाकार, बांरा से चकरी डांसर और जयपुर से घूमर नृत्यांगना, कालबेलिया नृत्यांगना अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को घेवर भी खिलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग की ओर से करीब 7 लाख रुपए खर्च होने की संभावना जताई है.