राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाही लवाजमे के साथ निकलेगी तीज माता की सवारी - जयपुर पर्यटन विभाग

तीज महोत्सव 3 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. तीज माता की सवारी के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पर्यटन विभाग की ओर से हर साल की तरह इस साल भी तीज माता की भव्य अंदाज में सवारी निकाली जाएगी.

teej mata ride, teej mata yatra, teej festival, jaipur news

By

Published : Aug 1, 2019, 9:34 PM IST

जयपुर.पर्यटन विभाग ने दो दिवसीय तीज मोहत्सव का कार्यक्रम रखा है, जिसमें तीज माता की सवारी 3 और 4 अगस्त को शाम 4 बजे त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर चौगान स्टेडियम स्थित तालाकटोरा पहंचेंगी. तीज माता की सवारी भव्य लवाजमा हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैंडबाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगी.

शाही लवाजमे के साथ निकलेगी तीज माता की सवारी

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्त तैनात होगा. पर्यटन विभाग की ओर से तीज माता की सवारी देखने के लिए पर्यटकों के बैठने के लिए बरामदों पर विशेष व्यवस्था की गई है. सवारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से कलाकारों को बुलाया गया है. बाड़मेर से गैर नृत्य कलाकार, बांदीकुई से बहेरूपिया कलाकार, बांरा से चकरी डांसर और जयपुर से घूमर नृत्यांगना, कालबेलिया नृत्यांगना अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को घेवर भी खिलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए पर्यटन विभाग की ओर से करीब 7 लाख रुपए खर्च होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर के एक मार्बल व्यापारी से 14 लाख की साइबर ठगी

आपको बता दें तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट स्थित जनाना ड्योढ़ी में रहती है, जिसकी देखभाल राज परिवार करता है. लेकिन तीज फेस्टिवल पर पर्यटन विभाग की ओर से तीज माता को सवारी के रूप में जनाना ड्योढ़ी से शहर भ्रमण पर ले जाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details