जयपुर.पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में तमाम रेंज आईजी, पुलिस कमिश्नर और एसपी स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया.
जयपुर पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक बता दें कि बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए जाने वाले फैसले के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जारी की गई एडवाइजरी पर चर्चा की गई. इसके साथ ही विभिन्न अपराधिक तथ्यों को लेकर भी बैठक के दौरान गहन चिंतन किया गया.
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या को लेकर सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर राज्य के तमाम पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें. एमएनआईटी के सामने रोड कट और सरस पार्लर होगा बंद, प्रमुख चौराहों पर होंगे डेढ़ करोड़ के काम
वहीं बैठक के दौरान मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने, अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब और बदमाशों की धरपकड़ और साइबर अपराधों से निपटने के अलावा बीट व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी मंथन किया गया.