जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लेट होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को करीब आधा दर्जन फ्लाइट अपने समय से लेट रही.
बता दें, कि जयपुर से हैदराबाद जाने और आने वाली फ्लाइट को एलाइंस ने खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया. हैदराबाद से जयपुर आने वाली गो-एयर की फ्लाइट g8- 0504 और जाने वाली g8- 0406 को खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया.यह फ्लाइट हैदराबाद से 2:40 पर उड़कर शाम 4:35 बजे जयपुर पहुंचती है, इसी के साथ ही यह फ्लाइट दोबारा से शाम 5:05 पर हैदराबाद के लिए रवाना होती है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार इन दोनों ही फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही इंडिगो की बात की जाए तो, इंडिगो ने भी अपनी जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया.
पढ़ेंः8 दिन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर नो फ्लाइट जोन, जयपुर से तीन फ्लाइट हुई प्रभावित